NSS header

NSS header

Monday 18 December 2017

IPS Academy Indore NSS Unit visit Harsola Village

आईपीएस एकेडेमी की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा ग्राम हरसोला का ग्रामीण भ्रमण के तहत स्वछ भारत अभियान, स्वास्थ्य एवं स्वछता, शिक्षा पर सबका अधिकार, स्कूल चले हम तथा मौलिक अधिकारों जैसे विषयों पर 30 से ज्यादा छात्र-छात्रों द्वारा रा.से.यो. विभागाध्यक्ष जे.एस. राणा  के नेतृत्व में सर्वेक्षण किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों  के विद्यार्थियों से रूबरू होकर पढ़ाई सम्बंधित विषयों में उनकी रूचि,स्वास्थ्य, समझ आदि विषयों के ऊपर उन्हें जागरूक किया गया तथा सरकारी स्कूलों के प्राचार्यो, हेड मास्टरों से मिलकर सम्बंधित समस्यओं एवं निराकरण पर अध्ययन किया गया । साथ ही भृमण के दौरान ग्रामीणों की समस्या एवं सुविधओं पर भी सर्वे किया गया जिसमें छात्र-छात्रों ने प्रश्नावली के आधार पर रिपोर्ट बनाई । 
इस भ्रमण में ग्राम पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती लक्ष्मी विष्नु मालविय, सचिव श्री जीवन जी, शासकीय स्कूल के सभी सादस्यों, ग्रामीण जनों ने सम्मान एवं सहयोग किया ।।
































No comments:

Post a Comment

IPS Academy NSS unit celebrated world yoga day with IPS transport dept. drivers and conductors .

PS Academy ICSR & NSS unit celebrated world yoga day with IPS transport dept. drivers and conductors . Prof. Dr. R. S. Chouhan gave t...